ट्रेन में बम से हड़कंप ! फिर भी सरपट दौड़ती रही गाडी.. स्टेशन पर रुकते ही.., 40 मिनट बाद जो हुआ, देखें..

झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही चत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कथित बम की सूचना ने यात्रियों में आतंक फैला दिया। सूचना मिलते ही ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया और यात्रियों को उतारकर कोचों की जांच शुरू कर दी गई।
तनाव भरा प्लेटफॉर्म दृश्य
रेल प्रशासन को लखनऊ कंट्रोल से फोन के माध्यम से सूचना मिली थी। ट्रेन जब झांसी पर पहुंची (~11:32 पीएम), तो GRP, RPF और बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वाड की मदद से सभी कोचों की तलाशी ली। हड़कंप के बीच स्टेशन खाली कराया गया।
40 मिनट बाद किया फैसला
लगभग 40 मिनट तक तलाशी चली, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आरोपी तत्व नदारद रहे और संकोचपुर्ण सूचना को ‘होक्स’ बताया गया। रेलवे अधिकारियों ने अंततः ट्रेन को सुरक्षा के बाद रवाना किया।
यात्रियों की प्रतिक्रिया और व्यवस्था की तारीफ
यात्रियों ने रेलवे और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। पूछताछ, तलाशी और ट्रेन को दोबारा प्रारंभ करने में पूरी तत्परता दिखाई गई। हालांकि, इससे यात्रा 40 मिनट तक प्रभावित रही, परंतु किसी को हानि नहीं हुई।
क्या यह पहले भी हो चुका है झांसी पर?
पहले भी झांसी और पास के इलाकों में बम की झूठी सूचना देने के कई मामले सामने आए हैं – जैसे यहां पहले उत्तर प्रदेश में ट्रेनों की तलाशी, और महाराष्ट्र से ट्रेन में कथित बम होक्स की घटनाएँ।