झांसी-बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस रविवार से होगी शुरू

ग्वालियर। झांसी से बांद्रा स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार, 04 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। ये ट्रेन पूर्व की तरह सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से मुंबई की तरफ जाने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी। इसमें ट्रेन नंबर 01103 झांसी बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार व सोमवार को होगा। इसी तरह 01104 बांद्रा झांसी स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को होगा। यह ट्रेन बांद्रा स्टेशन से सुबह 5.10 बजे चलेगी।

इस ट्रेन को दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, बियावरा राजगढ़, मसी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दौड़, गोधरा, बड़ोदरा, भरुच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 1317.77 किलोमीटर का सफर 23 घंटे 55 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन में छह जनरल कोच, नौ स्लीपर समेत 22 कोच लगेंगे। झांसी बांद्रा एक्सप्रेस झांसी से चलकर शाम 6:25 बजे ग्वालियर आएगी और गुना ट्रेक से होते हुए बांद्रा पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button