बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक के इस्तीफा देने से पहले ही जेडीयू ने उन्हे पार्टी से निकाला

बिहार चुनाव नजदीक आ चुके हैं लेकिन उससे पहले बिहार में सियासी उठापटक जारी है। ऐसे में बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को अपने मंत्री वाले थे लेकिन इससे पहले ही श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। जी हां बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड से निकाल दिया गया है।

बता दें कि श्याम रजक खुद इस्तीफा देने वाले थे हालांकि उससे पहले जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह बड़ी कार्रवाई कर दी। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है।

इसी के साथ श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से भी उन्हें हटा दिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर मुहर लगा दी है।

Related Articles

Back to top button