एक गलती.. और डॉक्टर का पूरा परिवार खत्म, यूपी में 6 की दर्दनाक मौत.. घर में बची केवल बूढी दादी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें डॉक्टर समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 5:30 बजे के करीब नेशनल हाईवे-27 पर गिरथान गांव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे ट्रक खाई में पलट गया।

बहराइच से बेंगलुरु जा रहा था परिवार

मृतक परिवार बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एकघरा गांव का रहने वाला था। परिवार के मुखिया डॉ. बृजेश बेंगलुरु में निजी अस्पताल बनवा रहे थे और उसी सिलसिले में पूरा परिवार बेंगलुरु जा रहा था। हादसे में डॉ. बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अत्ताशय, बेटी मानवी, साली संगीता और उनकी बेटी सिद्दीका की मौत हो गई।

ट्रक पलटने से और बढ़ी तबाही, कार के परखच्चे उड़े

हादसे के समय कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक खाई में पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में सवार लोग सीट से बुरी तरह चिपके हुए थे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन वे खुद से कार में फंसे लोगों को नहीं निकाल पाए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, गैस कटर से काटी गई कार

पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। डॉ. बृजेश कार के इंजन में बुरी तरह फंसे थे, जिन्हें निकालने में सबसे ज्यादा समय लगा। पुलिस ने क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से कार और ट्रक को अलग किया।

दो गंभीर घायल, रास्ते में एक बच्ची की मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल संगीता के पति अंकित और डॉ. बृजेश की बेटी मंदा को पहले जालौन जिला अस्पताल और बाद में कानपुर रेफर किया गया। रास्ते में मानवी नाम की बच्ची ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 6 हो गई।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह, पुलिस ने की पुष्टि

कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। झपकी के कारण कार का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

डॉ. बृजेश अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। अब घर में केवल उनकी बुजुर्ग मां बची हैं। घायल अंकित, जो एक निजी स्कूल “मॉर्निंग बेल्स” में शिक्षक हैं, फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वे बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र के निवासी हैं। परिवार मंगलवार रात 7 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button