ISRO ने किया गगनयान के विकास इंजन का परीक्षण, एलन मस्‍क ने दी बधाई

नई दिल्‍ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को अपने गगनयान कार्यक्रम (Gaganyaan) के लिए ‘विकास इंजन’ का तीसरा लंबी अवधि का सफल उष्ण परीक्षण (Hot Testing) किया. गगनयान अंतरिक्ष भेजे जाने वाला देश का पहला मानवयुक्त मिशन है. इसे लेकर अमेरिकी कंपनी स्‍पेस एक्‍स के सीईओ एलन मस्‍क (Elon Musk) ने भी इसरो को बधाई दी है. उन्‍होंने भारत के तिरंगे के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘शुभकामनाएं’.

इसरो ने विकास इंजन के परीक्षण की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा है कि यह परीक्षण गगनयान कार्यक्रम के लिए इंजन योग्यता जरूरत के तहत जीएसएलवी एमके 3 यान के एल 110 तरल चरण के लिए किया गया. इसमें कहा गया है कि इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तमिलनाडु के परीक्षण केंद्र में इंजन को 240 सेकंड के लिए प्रक्षेपित किया गया.

Related Articles

Back to top button