ईरान में बगावत करती महिलाओ पर हुई फ़ाइरिंग 3 की मौत।

ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओ का आंदोलन अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है और भी जगह जेसे तेहरान में भी आंदोलन बढ़ रहा

ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं  का आंदोलन अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है और भी जगह जेसे तेहरान में भी आंदोलन बढ़ रहा इसके इलवा कुदरिस्तान में सुरक्षा बलों की फ़ाइरिंग में तीन की मौत हो गई।

महसा अमीनी नाम 22 की युवती की पुलिस हिरासत में पिटाई की वजह से मौत हो गयी थी, जिस वजह से वहां  की महिलाओं  ने हिजाब उतार कर आंदोलन कर कर रहे है।। ईरान में महिलों के लिए बहुत ही कड़ा ड्रेस कोड है, ये पाबंदी 1979 की ईरानी क्रांति के बाद लागू की गई थी। जबकि 40 साल पेहले ईरान की महिलाओ को भी काफी आजादी थी।

तेहरान में लाखों की संख्या में इकत्रित महिलएं  और पुरुष को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और आँसू गैस के गोले भी छोड़े थे। ईरानी न्यूज चैनल्स के मुताबीक फ़ाइरिंग में तीन लोगों की मौत भी हो गई। हालंकी राज्य के गवर्नर का कहना है की ये मौतें पुलिस की फ़ाइरिंग में नहीं हुई है बल्कि इसके लिए ‘आतंकी समूह’ जिम्मेदार है।

ईरान में महिलाओ की बगावत उतार फेंके हिजाब, देखिए विडिओ।

इस आर्टिकल के द्वारा जानिए पूरा मामला।

Related Articles

Back to top button