IPL 2024: चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराकर जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने 167 रन बनाए, जिसके जवाब में PBKS की पूरी टीम केवल 139 रन पर ही ढेर हो गई।

CSK vs PBKS: IPL धीरे धीरे अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। कई टीमें लगातार जीत रही हैं तो कई उलटफेर का शिकार भी हो रही हैं। आज धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में हुए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 28 रनों से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी।

CSK ने बनाए 167 रन

CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए। ओपनिंग करने आए अंजिक्य रहाणे 9 रन ही बना सके तो ऋतुराज गायकवाड 32 रन बनाए। इसके बाद मिचेल ने 30 रन, मोइन अली ने 17 रन, एमएस धोनी ने 0 रन बनाए सबसे ज्यादा रन रविन्द्र जडेजा ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए। अपनी इस पारी में जडेजा ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए।

पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए।

पंजाब 139 रन पर हुई ढेर

CSK के 167 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 139 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 6 रन, राइली रुसो ने 3 गेंदों में 0 रन, शशांक सिंह 20 बॉल में 27 रन तो कप्तान सैम करन 11 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए।

CSK की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए तो संतनेर और ठाकुर ने 11 विकेट लिए और देशपांडे ने 2 विकेट लिए जबकि एस सिंह के खाते में भी 2 विकेट आए।

अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button