IPL 2024: पंजाब को 60 रनों से हराकर बैंगलोर ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को रखा बरकरार

RCB के 241 रन के जवाब में पंजाब की पूरी टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई

RCB vs PBKS: IPL ka 58 वा मैच आज धर्मशाला में खेला गया। जिसमें RCB ने पंजाब को 60 रनों से हराकर यह मुकाबला जीत लिया

RCB ने बनाए 241 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 241 रन बनाए। RCB की तरफ से विराट कोहली ने 47 गेंद पर आतिशी 92 रन बनाए, इस पारी के दौरान विराट ने 6 छक्के और 7 चौके लगाए। रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो डुप्लेसिस 9 और जैक्स 12 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीन ने 46 तो दिनेश कार्तिक ने 12 रनों की पारी खेली।

पंजाब की तरफ से हर्सल पटेल ने 3, कावेरप्पा ने 2 और कुर्रन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

पंजाब की टीम 181 रन ही बना सकी 

241 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम मात्र 181 रन बनाकर आउट हो गई। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन रायली रूसो ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए तो जॉनी बेयेस्टो ने 27 रनों का योगदान दिया। शशांक सिंह 37 रन तो कुर्रन ने 22 रन बनाए, प्रभसिमरन सिंह 6 रन ही बना पाए। इसके बाद से पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

RCB की तरफ से मोहमद सिराज ने 3 विकेट, फर्गुसन और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट तो स्वपनिल सिंह ने भी 2 विकेट लिए।

इस जीत के साथ RCB ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को अभी कायम रखा है।

 

Related Articles

Back to top button