ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं भारत की बेटियां

हॉकी में ब्रिटेन ने कड़े मुकाबले में 4-3 से हराया, बढ़त मिलने के बाद उसे कायम नहीं रख सकी टीम इंडिया

ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया। हार के बाद निराश भारतीय टीम।

भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया। ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया। कड़े मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे क्वार्टर में 3-2 की बढ़त बना ली थी।

हालांकि टीम इस बढ़त को कायम नहीं रख सकी और ब्रिटेन ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में 15 मिनट के अंदर 2 गोल दाग 4-3 से मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में जबरदस्त वापसी की थी और 4 मिनट के अंदर 3 गोल दागे। गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में गोलकर पहले स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोलकर टीम इंडिया को लीड दिला दी थी। हालांकि इसके बाद तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन की पियर्ने वेब ने 35वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था।

पहले क्वार्टर में ब्रिटेन ने अटैकिंग हॉकी खेली
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अटैकिंग हॉकी खेली। ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारत की गोलकीपर सविता पूनिया ने इसका अच्छा बचाव किया। ब्रिटेन ने 10वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारत ने ब्रिटेन के इस पेनाल्टी कॉर्नर को भी नाकाम कर दिया। गोलकीपर सविता पूनिया ने फिर से शानदार बचाव किया।

भारत के लिए वंदना कटारिया ने गोल दागा।

दूसरा क्वार्टर भारत के नाम, 3 गोल दागे
पहले क्वार्टर में जहां ब्रिटेन हावी रही थी, वहीं दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया इंडिया हावी रही। उसने इस क्वार्टर में तीन गोल किए और ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त बनाई। ब्रिटेन की ओर से एली रायर ने 16वें मिनट और सारा रॉबर्टसन ने 24वें मिनट में गोल कर ब्रिटेन को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद भारत ने 3 गोल किए।

नॉकआउट राउंड में गुरजीत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ, तीनों मैच मिलाकर 4 गोल दाग चुकी हैं। वहीं वंदना ने टूर्नामेंट का चौथा गोल दागा। हाफ टाइम तक 3-2 का ही स्कोर रहा था।

गुरजीत ने नॉकआइट राउंड में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

तीसरा क्वार्टर में ब्रिटेन ने स्कोर बराबर किया
तीसरे क्वार्टर में भी ब्रिटेन ने आक्रामक शुरुआत की। उसने 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय डिफेंडर मोनिका ने इस पर शानदार बचाव किया। इसके बाद ब्रिटेन की वेब ने गोलकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। भारत को तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन गुरजीत कौर इस पर गोल करने में असफल रहीं।

पुरुष टीम ने मेडल जीतकर 41 साल का सूखा खत्म किया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल से जारी मेडल का सूखा समाप्त किया। भारत ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वहीं महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। वह पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इन बेटियों पर देश को गर्व है और ऐसा ही प्रदर्शन उनका जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब ये टीम ओलंपिक में पोडियम फिनिश करेगी।

पूल मैच में नहीं टिक पाई थी हमारी टीम
इस ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन की महिला टीमों की पूल स्टेज में भिड़ंत हो चुकी है। 28 जुलाई को खेले गए मैच में ब्रिटेन ने 4-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि उस हार के बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए आयरलैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अंतिम-8 की भिड़ंत में भारत ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। सेमीफाइनल में भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

दोनों टीमों की रैंकिंग में बड़ा अंतर
अगर रैंकिंग के लिहाज से दोनों टीमों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम काफी पीछे नजर आती है। ब्रिटेन वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। वहीं, भारत 9वें स्थान पर है, लेकिन टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराया और अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी, उससे एक और उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है।

ब्रिटेन के नाम 1 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज
ब्रिटेन ने 2016 रियो ओलिंपिक में महिला हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले उसे 1992, 2012 और 2021 (2020 टोक्यो) ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी मिली। इसके उलट भारतीय महिला हॉकी टीम अब तक एक भी ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाई है। यह भारतीय महिला टीम का तीसरा ओलिंपिक है।

Related Articles

Back to top button