अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया। वहीं गोरखपुर जिले में कोतवाली थाना परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन इमामबाड़ा इंटर कॉलेज की शिक्षिका डॉ मंजू मिश्रा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयदीप कुमार वर्मा, एसएसआई थाना कोतवाली संजीव कुमार मौजूद रहे। डॉ मंजू मिश्रा ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर कोतवाली थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है।

ये भी पढ़ें-महिला दिवस पर विराट ने अनुष्का और बेटी की फोटो शेयर कर दिया ये संदेश

इसका उद्देश्य कि हमारी जो भी माताएं बहने हैं उनके साथ जो भी घटनाएं होती हैं वह अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें, प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अनेकों ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हमारी महिलाएं और बने काफी सुरक्षित है, आज यदि महिलाएं रात के 12:00 बजे भी कहीं जाना चाहे तो हमारी पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है, इसी उद्देश्य से कोतवाली थाने में महिला रिपोर्टिंग चौकी का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रीता श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, शालिनी शुक्ला, गायत्री समेत स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button