11 दिन में 60 मासूमो को मार चुका है चमकी बुखार। बच्चों में ये लक्षण दिखे तो सावधान हो जाएं!

बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है | यहां पिछले 24 घंटों में 10 पीड़ित बच्चों की मौत हो चुकी है | लगातार इस बीमारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 11 दिनों में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। वहीं, नए भर्ती बच्चों को मिलकर 154 पीड़ित सामने आ चुके हैं। पीड़ितों व मौत की बढ़ रही संख्या के मद्देनजर पटना मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने दो राउंड चारों पीआईसीयू का निरीक्षण किया।

इस बुखार के बारे में बहुत से लोगो को पता नहीं चल रहा | लोग बुखार आने पर उसे सामान्य बुखार समझकर कुछ नहीं कर रहे है। पर चिकित्सक को न दिखाना एक बहुत बड़ी गलती है | आइये हम बताते है कि इस बुखार के लक्षण क्या है और इसके क्या उपचार है |

चमकी बुखार के लक्षण

लगातार तेज बुखार चढ़े रहना

बदन में लगातार ऐंठन होना

दांत पर दांत दबाए रहना

सुस्ती चढ़ना

कमजोरी की वजह से बेहोशी

चिउंटी काटने पर शरीर में कोई गतिविधि न होना

चमकी बुखार के उपचार

चमकी बुखार से पीड़ित इंसान के शरीर में पानी की कमी न होने दें | बच्चों को सिर्फ हेल्दी फूड ही दें | रात को खाना खाने के बाद हल्का फुल्का मीठा जरूर दें | चमकी ग्रस्त बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया यानी शुगर की कमी देखी जा रही है | फिलहाल जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है | यहां चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है | डॉकटर्स का कहना है कि बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो |

इन बातों का रखें ध्यान

– बच्चों को जूठे व सड़े हुए फल न खाने दें

– बच्चों को उन जगहों पर न जाने दें जहां सूअर रहते हैं

– खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धुलवाएं

– पीने का पानी स्वच्छ रखें

– बच्चों के नाखून न बढ़ने दें

Related Articles

Back to top button