सीतापुर में काफी दिन से अवैध खनन का चल रहा करोबार

नाकाम राजस्व विभाग को लाखों रुपए लग रहा चूना

सीतापुर; यूपी के सीतापुर जनपद में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से फल फूल रहा है खनन का कारोबार क्षेत्र की पुलिस व अधिकारी रोक लगाने में हुए नाकाम राजस्व विभाग को लाखों रुपए लग रहा चूना।जनपद तहसील सिधौली क्षेत्र के रेवरी,बसईडीह,महानंदपुरवा,ठिठूरा आदि गांवों में जमकर अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है।
खनन करवाने वाले माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में मिट्टी की खुदाई करवाई जाती हैं,वही ट्रैक्टर व ट्राली से उस मिट्टी को फौरन उठा लिया जाता है।

अवैध खनन के मकड़जाल में फसा

कमलापुर थाना इलाके में आने वाले यह गांवो का इलाका पूरी तरह अवैध खनन के मकड़जाल में फसा हुआ हैं ।पट्टे की जमीन हो चाहे सरकारी लेकिन उसी जमीन से खनन में संलिप्त लोगो द्वारा धड़ल्ले से पीली मिट्टी के खनन का कार्य जोरो पर किया जा रहा है!ऐसे में शासन को बहुत बड़े राजस्व की हानि हो रही है।इतना ही नहीं मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली निकलने से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं!जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाई हो रही है ।लेकिन अफसरों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है जिससे खनन में सन लिप्त लोगों द्वारा धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है!वही जब इस सबन्ध में खनन अधिकारी से बात किया तो इस मामले में पर जांच करने की बात कह रहे हैं!

Related Articles

Back to top button