सरकार की छीछालेदर करा रहे हैं प्याज की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार के मंत्रियों के बयान

महंगे प्याज पर पूरे देश में हंगामा मचा है | प्याज के लगातार बढ़ते दामों को लेकर अब मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं | घर की रसोई से लेकर बाजार और संसद तक अब सिर्फ प्याज को लेकर चर्चा हो रही है | इस बीच मोदी के मंत्री अपने बयानों से सरकार की फजीहत करा रहे हैं | कल लोकसभा में प्याज पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि मैं ज्यादा प्याज नहीं खाती तो पीछे से किसी ने कहा, ‘’ज्यादा प्याज खाने से कैंसर होता है |’’

दरअसल कल लोकसभा में प्याज के दामों को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले चर्चा कर रही थी | इस बीच जब निर्मला सीतारामन से पूछा गया कि ‘आप प्याज खाते हैं?’ तो उन्होंने कहा, ‘’मैं इतना लहसुन प्याज नहीं खाती हूं जी | मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां प्याज से मतलब नहीं रखते |’’ निर्मला जवाब दे ही ही थी कि पीछे से किसी सासंद ने कहा, ‘’ज्यादा प्याज खाने से कैंसर होता है |’’

वहीं, निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं | लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘’प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये मूल्य स्थिरता कोष का उपयोग किया जा रहा है | इस संबंध में 57 हजार मीट्रिक टन का बफर स्टाक बनाया गया है | इसके अलावा मिस्र और तुर्की से भी प्याज आयात किया जा रहा है |’’
बता दें कि देश में पिछले चार महीनों में प्याज के दाम 20 रुपए से 150 रुपए तक पहुंच गए हैं | पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं | विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है | पहले मंदी और अब महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है |

Related Articles

Back to top button