यूपी के सिद्धार्थ नगर में कैसी रही पहली ड्राई रन प्रक्रिया

केंद्र सरकार से हरी झंड़ी मिलने के बाद आज जिले में पांच अस्पतालों में पर कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन बाकायदा शुरू कर दिया गया। उसी क्रम में जिला चिकित्सालय के ओपीडी हाल में सारी व्यवस्था की गई कुल लिस्ट के अनुसार पूरे जनपद में दो सौ पच्हत्तर लोगों का आज टीकाकरण होना है, वहीं जिला चिकित्सालय में पच्चीस लोगों को थर्मल स्कैंनर से उनका टेंपरेचर नापने के बाद सैनेटाइज करते हुए उन्हें वेटिंग कक्ष में बैठाया गया फिर बिभाग द्वारा बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में ले जाकर उनका टीकाकरण कर फिर से वेटिंग रुम में स्वास्थ्यकर्मीयों की निगरानी मे तीस मिनट तक बिठाकर बताया गया कि अगली डेट तक उन्हें कोविड के सारे नियमो का पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर जिले के वैक्सीनेशन ड्राई रन के प्रभारी डाक्टर डी के चौधरी व उनकी टीम ने टीकाकरण के लिए आये हुये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

बाइट – डाक्टर डी के चौधरी —————- प्रभारी ड्राई रन वैक्सीनेशन सिद्धार्थनगर

Related Articles

Back to top button