आज यूपी आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, काशी में देंगे Mission 2022 का टिप्स

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचेंगे. यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें चुनाव और संगठन के प्रभारियों और पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को बुलाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्वाचन क्षेत्र से शाह हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चुनाव प्रबंधन के टिप्स देंगे. अमित शाह 13 नवंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. वे अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र में जनसभा कर सपा सहित विपक्षियों को घेरेंगे. इसके बाद वे बस्ती जाएंगे. वहां भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

बता दें कि दो सत्रों में होने वाली बैठक के पहले सत्र को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे, तो दूसरे और अंतिम सत्र को गृह मंत्री अमित शाह. दो दिन तक काशी में रहकर गृह मंत्री अमित शाह कोर टीम के साथ चुनावी मंथन करेंगे और तय होगा कि यूपी के आने वाले रण में भाजपा का एक्शन प्लान क्या होगा. माना जा रहा है कि यूपी के अलावा अगले साल मणिपुर, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी काशी में चर्चा हो सकती है. शाम को बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button