हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्स ने टेक महिंद्रा के साथ किया 400 करोड़ रुपये का करार

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के साथ एक करार किया है। एचएएल ने टेक महिंद्रा के साथ प्रोजेक्ट परिवर्तन की मदद के लिए 400 करोड़ रुपये में यह करार किया है। एचएएल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

एचएएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्स ने प्रौद्योगिकी के विस्तार तथा उपक्रम संसाधन नियोजन (ईआरपी) के केंद्रीकरण के जरिए प्रोजेक्ट परिवर्तन के रूप में कारोबार में व्यापक बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू की है।

टेक महिंद्रा प्रणाली को एकीकृत करने वाली कंपनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की लागत में अगले नौ साल की अवधि में प्रोजेक्ट परिवर्तन का क्रियान्वयन करेगी।’’ एचएएल ने कहा कि टेक महिंद्रा ईआरपी प्रणाली को बदलने और आधुनिक बनाने के लिये उत्तरदायी होगी।

Related Articles

Back to top button