हाई कोर्ट ने प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली सरकार को लगाईं फटकार कहा आपने निर्माण कार्य को रोकने के लिए क्या किया ?

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है | कोर्ट ने सरकार से पूछा कि फॉरेस्ट कवर बढ़ाने के लिए अब तक क्या-क्या हुआ | दिल्ली में लगातार हो रहे निर्माण को रोकने के लिए आपने क्या-क्या किया गया |

हाईकोर्ट ने पूछा कि रोड पर छिड़काव के लिए क्या व्यवस्था की गई. हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि सरकार प्रदूषण से गंभीरता से निपटने के लिए इच्छाशक्ति नहीं रखती है | दिल्ली हाईकोर्ट ने आगे कहा कि अब वह हर 15 दिन में प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगी |

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट प्रदूषण से जुड़ी इस याचिका पर 2015 से ही सुनवाई कर रहा है | कोर्ट ने कहा कि सभी अथॉरिटी को प्रदूषण रोकने के लिए एक साथ काम करने की हिदायत दी जा रही है | कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सरकार, अथॉरिटी और जनता को प्रदूषण से लड़ने के लिए साथ में काम करने की जरूरत है |

बता दें, राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता और खराब होती जा रही है | गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है | आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया | दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 560 रिकॉर्ड किया गया. जबकि दिल्ली नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 483 के स्तर को पार कर गया, तो वहीं नोएडा में एक्यूआई 588 के स्तर को पार कर गया |

Related Articles

Back to top button