लवलीन घोटाला मामले में सुनवाई छह अप्रैल तक स्थगित

दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के लवलीन घोटाला मामले की सुनवाई छह अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने घोटाले की जांच कर रही प्रमुख एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर सुनवाई छह अप्रैल तक के लिए टाल दी।

ये भी पढ़े- ……तो शबनम को इस तारीख को होगी फ़ांसी

सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने खंडपीठ से कहा, “मुझे एक दूसरे मामले की सुनवाई में शामिल होना है, इसलिए इसकी सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए टाल दी जाये।” इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई छह अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।

इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और दो अन्य आरोपियों को बरी करने के उच्च न्यायालय के फैसले को सीबीआई ने चुनौती दी है। केरल उच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में साल 2017 में मुख्यमंत्री को क्लीनचिट दे दी थी। मामला जलविद्युत परियोजनाओं के आधुनिकीकरण के लिए कनाडा की कंपनी एसएनसी लवलीन के साथ हुए करार से जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button