ताबड़तोड़ चले चाक़ू, दोनों तरफ से बिच गई लाशें.. पति ने प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को मारा, प्रेमी ने उसके दोस्त को..

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र स्थित गांव नगला कली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके पति ने सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला अपने पति के रिश्ते के देवर के साथ प्रेम संबंध में थी और पति को यह नागवार गुज़रा। घटनास्थल पर हुए झगड़े में पति के साथ आए एक दोस्त की भी मौत हो गई, जबकि महिला का प्रेमी घायल हो गया।

प्रेम विवाह के बाद रिश्ते में आई खटास

24 वर्षीय गौरी ने तीन साल पहले कासगंज जिले के नसरतपुर निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था। हालांकि, विवाह के कुछ समय बाद ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई। इसी दौरान आदित्य के फुफेरे भाई करन (निवासी हसनपुर बारू) से गौरी के प्रेम संबंध बन गए। दोनों का रिश्ता तब गहराया जब गौरी ने आदित्य के साथ रहना पूरी तरह से नकार दिया।

प्रेमी करन के साथ भागकर रहने लगी थी गौरी

26 जून को करन और गौरी नसरतपुर से निकलकर करन के मौसा रंजीत के गांव नगला कली में रहने लगे। दोनों वहीं भविष्य की योजनाएं बना रहे थे। करन ने कोतवाली सादाबाद में जाकर गौरी से शादी की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि दोनों बालिग हैं, शादी कर सकते हैं, पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी दाखिल कर दिया था।

चबूतरे पर बात करते देख पति का खौला खून

बृहस्पतिवार को दोपहर करीब ढाई बजे आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों पर नगला कली पहुंचा। यहां उसने गौरी और करन को घर के चबूतरे पर बातचीत करते देखा तो गुस्से में आपा खो बैठा। आदित्य और करन में तीखी बहस हुई जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, प्रेमी भी घायल

विवाद के बीच गौरी जब बीच-बचाव के लिए आई, तो आदित्य ने पहले से लाया चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए और उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। करन जब गौरी को बचाने आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया गया।

दोस्त अमन की भी गई जान, गांव में मचा कोहराम

इस हिंसक झड़प में करन द्वारा आत्मरक्षा में फेंकी गई एक ईंट आदित्य के दोस्त अमन (निवासी नदरई, कासगंज) के सिर में लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव वालों के आने पर आदित्य और उसके दो दोस्त मौके से भाग निकले, लेकिन घायल करन और अमन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

अस्पताल ले जाते समय अमन की मौत

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी भेजा गया। अमन को वहां से आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। करन का इलाज जारी है, वह फिलहाल खतरे से बाहर है।

घटनास्थल पर प्रेमी करन का फूट-फूट कर रोना

गौरी की मौत के बाद करन उसकी लाश के पास बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा। वह बार-बार यही कहता रहा, “तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती।” मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह पूरी घटना महज 10 मिनट में घट गई और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

पहले से की थी रेकी, साजिशन अंजाम दी वारदात

आदित्य को संदेह था कि गौरी अपने देवर करन के साथ है। उसने अपने स्तर पर रेकी कर पुष्टि की कि दोनों नगला कली में रह रहे हैं। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और साजिशन इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी

डीआईजी प्रभाकर चौधरी और एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि यह हत्या एक शादीशुदा महिला द्वारा अपने पति के रिश्ते के भाई से प्रेम संबंध के चलते हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

क्या हादसा रोका जा सकता था ?

प्रेमी करन के अनुसार, यदि पुलिस ने पहले ही कोतवाली में गौरी की बात गंभीरता से सुनी होती और उचित कदम उठाए होते, तो यह घटना टल सकती थी। करन और गौरी दोनों ही शादी के लिए तैयार थे और कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी दे चुके थे।

Related Articles

Back to top button