दुनिया का पहला ‘नीलपति’, खाते में आई इतनी रकम.. गिनती करना हुआ नामुमकिन, बोला – “मैं देश छोड़ दूं क्या?”

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद तहसील के मिढ़ावली गांव से एक हैरान कर देने वाला और थोड़ा हंसी दिला देने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक आम आदमी अजीत के खाते में अचानक ऐसी रकम आ गई जिसे गिनने में न सिर्फ उसकी उंगलियां थक गईं, बल्कि पूरे गांव की अक्ल भी चकरा गई। रकम इतनी कि RBI भी एक बार कैलकुलेटर लेकर बैठ जाए।

गिनती से बाहर निकली रकम, अजीत के उड़े होश

अजीत का खाता एयरटेल पेमेंट्स बैंक में है। वह रोज की तरह अपने फोन में बैलेंस चेक कर रहा था, लेकिन जो उसने देखा, वो तो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। मोबाइल स्क्रीन पर जो रकम दिखाई दी, वो कुछ इस प्रकार थी:

10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार 451 खरब 235 अरब 60 करोड़ 13 लाख 89 हजार 542 रुपये।

जी हां, पढ़ने में ही पसीना आ गया ना? अजीत के तो हाथ-पांव ही फूल गए। पहले तो उसने सोचा कि मोबाइल हैंग हो गया है, फिर दोबारा चेक किया, लेकिन पैसा वहीं का वहीं।

‘इतना पैसा तो मुकेश अंबानी के पास भी नहीं होगा!’

जब गांववालों को पता चला कि अजीत अब अरबपति नहीं बल्कि ‘नीलपति’ बन गया है, तो पहले तो सबने मजाक समझा। लेकिन जब मोबाइल स्क्रीन पर सबने वो गिनती देखी, तो कुछ देर के लिए गांव की चौपाल एक मिनी-स्टॉक एक्सचेंज बन गई। किसी ने कहा – “इतना पैसा तो मुकेश अंबानी के पास भी नहीं होगा!” वहीं एक बुजुर्ग बोले – “बेटा अजीत, अब तू हमारी सड़क भी बनवा दे।”

डर के मारे पुलिस को दी सूचना, बैंक ने फ्रीज किया खाता

हालांकि हकीकत से वाकिफ अजीत डर गया कि कहीं ये कोई साइबर ठगी तो नहीं। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी पहले चाय मंगाई, फिर बैंक से संपर्क साधा। मामला संज्ञान में आते ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अजीत का खाता तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया और जांच शुरू कर दी।

बैंक की सफाई: तकनीकी गड़बड़ी से दिखी इतनी बड़ी रकम

एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से सफाई दी गई कि यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है और अजीत के खाते में असल में इतनी बड़ी रकम नहीं है। बैंक ने आश्वासन दिया है कि ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा और जल्द ही गलती को ठीक कर लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर बना मजाक, गांव में छाया उत्सव जैसा माहौल

इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अजीत को लेकर ढेरों मीम्स बनने लगे। किसी ने उसे ‘गांव का अंबानी’ कहा, तो किसी ने ‘भारत का एलन मस्क’। लेकिन अजीत अभी भी सोच में डूबा है – “अगर पैसा सच में आ जाता, तो क्या करता?”

Related Articles

Back to top button