गुरुग्राम में हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कि कष्ट निवार बैठक की अध्यक्षता

  • गुरुग्राम में हरियाणा सीएम ने कि कष्ट निवार बैठक की अध्यक्षता
  • कष्ट निवारण की बैठक में 11 शिकायतों को शामिल किया गया था
  • बिजली विभाग के एक्सईएन को सस्पेंड किया
  • बिजली कनेक्शन नहीं देने पर की गई कार्रवाई
  • पानीपत के 3 चीफ इंजीनियर पर 1 लाख रुपए और 6 जूनियर अधिकारियों पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया
  • ये अधिकारी बिजली कि कर रहे थे चोरी
  • राइस मिल में 90 करोड़ रुपए के घोटाले पर भी सीएम का बयान
  • इस मामले में वेरीफिकेशन कराई गई है भ्र्ष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगा
  • घोटालेबाजों से ही इस रकम को वसूला जाएगा
  • किसी भी घोटाले बाज को हमारी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा
  • जीएमडीए की बैठक में भी गुरुग्राम के विकास कार्यों में तेजी आएगी | 

 

 

गुरुग्राम में कष्ट निवारण की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सीएम मनोहर लाल ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया | इस बैठक में 11 शिकायतों को शामिल किया गया था | वही ये मनोहर पार्ट-2 के कार्यकाल में दूसरी बैठक थी | वही इसी बैठक में मानेर इलाके में एक बाग के अंदर बिजली कनेक्शन में देरी करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सीएम मनोहर लाल ने मानेसर डिवजन के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया | इस बैठक में बिजली विभाग , नगर निगम और अन्य विभागों के मामलों को शामिल किया गया था | बैठक से पहले सीएम मनोहर लाल ने गुरूग्राम के लोगों को सौगात देते हुए जहाजगढ़ इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया | इसके साथ कादीपुर में रैन बसेरा और वार्ड 35 में विकास कार्यों का शिलान्यास किया |

सीएम मनोहर लाल ने इसके अलावा पानीपत में बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए 3 चीफ इंजीनियर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है | वही 6 जूनियर अधिकारियों पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है | सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अधिकारी भी चोरी करेंगे तो जनता को कैसे प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि बाढ़ ही खेत को खायेगी तो खेत कैसे सुरक्षित होगा। वही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह से बिजली चोरी करने वाले अधिकारी हो या फिर कोई नेता हो या फिर आम लोग किसी को नहीं बख्सा जायेगा | इसके आलाव राइस मील में हुए 90 करोड़ रुपए के घोटाले पर भी सीएम मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि इस मामले में वेरिकेशन कराई गई जिसमें ये भ्रष्टाचार सामने आया है। भ्रष्टाचार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा और जो ये 90 करोड़ का भ्र्ष्टाचार हुआ है इसकी रिकवरी भी आरोपियों से की जाएगी।

आईएएस। विभागों की वेबसाइट पर मंत्रियों के पोर्टफोलियों में विभागों के नाम नहीं आने पर सीएम का बयान “मुझे जानकारी नही है चंडीगढ़ देखकर दूंगा जानकारी।” सीआईडी की वेबसाइड पर भी आ रहा है अपग्रेडेशन लिखा हुआ।अशोक खेमका द्वारा जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के आरोप में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है | इस मामले कोई भी दोषी पाया जाता है | तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम मनोहर ने ये भी कहा कि कल जिस तरह से प्री बजट और जीएमडीए कि बैठक ली गई थी उसमे सुझाव लिए गए थे | जिससे बेहतर और जनकल्याण बजट लाया जा सके। इसके अलावा गुरुग्राम में जीएमडीए के अधिकारियों से चर्चा की गई है उससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।

निवारण कष्ट समिति की बैठक में पहुँचने से पहले पर्यावरण प्रेमियों ने CM के काफिले के सामने प्रदर्शन किया और पोस्टर बैनरो के जरिए अरावली को बचाने के लिए की मांग दरअसल सरकार की तरफ से दिल्ली बॉर्डर से लेकर MG रोड़ तक छोटा हवाई वे बनाना है | ये हाइवे बायो डाइवर्स सिटी पार्क से होता हुआ अरावली का कुछ हिस्सा भी इसमें आएगा | जिसको लेकर इन लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया |

Related Articles

Back to top button