महिला सांसद का अश्लील VIDEO वायरल: 2 नाबालिगों ने AI से बनाई गंदी क्लिप, पंचायत में लिया गया ये फैसला, जानिए

हरियाणा के नूंह जिले में दो नाबालिग लड़कों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला सांसद इकरा मुनव्वर हसन का फेक और आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया बल्कि स्थानीय पंचायत में भी इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा। लड़कों ने यह हरकत सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से की थी।
सांसद के पास पहुंचा वीडियो
यह वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। आखिरकार यह वीडियो खुद सांसद इकरा हसन तक पहुंच गया। वीडियो में उन्हें एक युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह वीडियो हरियाणा के नूंह जिले से बनाया गया है। इसके बाद सांसद ने तुरंत नूंह कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी।
दोनों लड़के अनपढ़ और नाबालिग
रजिया बानो सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ देर रात फिरोजपुर झिरका के आमका गांव पहुंचीं। जांच में सामने आया कि आरोपी लड़के एक-दूसरे के दोस्त हैं और दोनों अनपढ़ व नाबालिग हैं। इन दोनों ने इकरा मुनव्वर हसन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और उस पर दो फेक वीडियो पोस्ट किए थे।
गांव में रात को बुलाई गई पंचायत
रजिया बानो ने गांव के सरपंच को सूचना दी और दोनों लड़कों को पंचायत में बुलाया गया। रात को ही गांव में पंचायत बैठी जिसमें ग्रामीणों ने भी भाग लिया। पंचायत के सामने दोनों लड़कों ने स्वीकार किया कि उन्होंने AI तकनीक से वीडियो तैयार किया था ताकि उन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स मिल सकें। पंचायत में दोनों की पिटाई की गई और फिर उनसे कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।
सांसद ने उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग
रजिया बानो ने पूरी घटना की जानकारी सांसद को फोन पर दी। सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह मेवात समाज की बहन और बेटी हैं और इस प्रकार बदनाम करना शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव के एक एडवोकेट ने सांसद से बात की और कहा कि लड़के बहुत छोटे हैं। एडवोकेट ने सांसद से समाज की ओर से माफी मांगी और बताया कि पूरा गांव इस घटना से शर्मिंदा है।
सांसद ने दिखाई संवेदनशीलता
हालात को देखते हुए सांसद इकरा मुनव्वर हसन ने दोनों लड़कों को माफ कर दिया, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तरह की हरकत दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि AI जैसी तकनीक का इस्तेमाल इस प्रकार से करना बेहद खतरनाक और समाज के लिए नुकसानदेह है।