चारों तरफ थी बस चीखें और लाशें.. रॉंग साइड से आया कंटेनर, रौंद गया मासूम जिंदगियां, 4 बच्चों समेत 5 की मौत!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास बुधवार रात एक रॉंग साइड से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत और गमगीन कर दिया।
एक ही परिवार के चार मासूमों और एक पिता की मौत
मरने वालों में मोहल्ला रफीकनगर निवासी 36 वर्षीय राजमिस्त्री दानिश, उनकी दो बेटियां माहिरा (6) और समायरा (5), भाई सरताज का बेटा समर (8) और दोस्त वकील का बेटा माहिम (8) शामिल हैं। ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर मिठ्ठेपुर गांव से वापस लौट रहे थे।
स्विमिंग पूल से लौटते समय हुआ हादसा
दानिश अपने बच्चों और रिश्तेदारों के बच्चों को लेकर गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव स्थित एक बाग में बने स्विमिंग पूल पर घुमाने और नहलाने ले गए थे। वहां से लौटते समय जैसे ही वे हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास पहुंचे, तभी अचानक रॉंग साइड से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
भीषण टक्कर से पांचों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हाफिजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कैंटर चालक फरार, वाहन जब्त
हादसे के तुरंत बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में पसरा मातम, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद मोहल्ला रफीकनगर में मातम छा गया है। एक साथ चार मासूम बच्चों और एक पिता की मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर आंख नम है।
पुलिस की कार्रवाई जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और रॉंग साइड से वाहन चलाने की लापरवाही ने पांच जिंदगियों को लील लिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।