कबाड़ी की दुकान पर बिक रही हैं सरकारी किताबें, वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार पर केस दर्ज !

उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में नए सत्र की किताबें एक ट्रक में कबाड़ के साथ रखी हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी को मामले की जांच के आदेश दिए।मंगलवार देर रात 11:17 बजे इस मामले में बीईओ चौधरी की शिकायत पर पलिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।पुलिस ने इस मामले में एक अज्ञात शख्स को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 धोखाधड़ी का आरोपी बनाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कबाड़ी की दुकान पर सरकारी किताबें बिकने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग पलिया ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह ने वीडियो को वायरल करने वाले एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।आरोप है कि पत्रकार ने वीडियो वायरल करके सरकार की छवि खराब करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button