बेटे ने लगाई फांसी.. लाश देख माँ-बहन ने खाया जहर, तीनों की मौत.. मामूली बात पर खत्म हो गया परिवार

गोरखपुर के हरपुरबुदहट इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बेटे की आत्महत्या से आहत मां और बहन ने जहर खाकर जान दे दी। सात दिन पहले ही मुंबई से लौटे बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, और उसकी मौत के बाद मां ने बेटे की लाश से लिपटकर आखिरी बार उसे पुकारा। कुछ ही देर बाद मां और बहन ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस एक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

मुंबई से लौटे बेटे ने किया सुसाइड

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुचडेहरी गांव निवासी मोहित कन्नौजिया कुछ वर्षों से मुंबई में रहकर काम करता था। उसके पिता अंगद कन्नौजिया की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। मोहित हाल ही में, करीब 7 दिन पहले, गांव लौटा था और अपनी मां कौशिल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ रह रहा था। बुधवार को तीनों दवा लेने हरपुर बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी बात को लेकर मोहित और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद घर लौटकर की आत्महत्या

झगड़े के बाद मोहित गुस्से में घर लौट गया। मां ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो, तो उसने कहा कि “मुझे कहीं नहीं जाना है”। इसके बाद मां और बहन आगे निकल गईं और मोहित अपने कमरे में पहुंचा। वहां उसने गमछे से फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली।

खिड़की से झांककर देखा तो लटका था शव

जब मां और बहन दवा लेकर वापस लौटे, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला। पास-पड़ोस के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो मोहित फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद ग्रामीण छत के रास्ते घर में घुसे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस को भी सूचना दी गई।

मां बेटे की लाश से लिपटकर फूट-फूटकर रोई

मोहित की आत्महत्या की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। मां कौशिल्या और बहन सुप्रिया बेटे के शव से लिपटकर रोने लगीं। ग्रामीणों ने बताया कि कौशिल्या करीब 30 मिनट तक बेटे की लाश से लिपटी रही और रोते हुए कहती रही कि “तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकता”। इस दृश्य को देखकर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।

जहर खाकर मां-बेटी ने भी दी जान

मोहित का शव अभी घर में ही था, तभी मां और बहन ने दूसरे कमरे में जाकर घर में रखा जहर खा लिया। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और वो तड़पने लगीं। ग्रामीणों ने दोनों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बुधवार को बहन सुप्रिया की मौत हो गई और गुरुवार सुबह मां कौशिल्या ने भी दम तोड़ दिया।

तीन दिन में खत्म हुआ पूरा परिवार

एक सप्ताह पहले तक जीवित और सामान्य दिखने वाला यह परिवार अब पूरी तरह उजड़ चुका है। पहले बेटे की फांसी, फिर मां और बहन की आत्महत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक विवाद की उपज थी, लेकिन इसका अंत इतना भयावह होगा, किसी ने सोचा नहीं था।

पुलिस का बयान: आपसी विवाद बना कारण

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। युवक मोहित ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की थी, जिसे देखकर मां और बहन ने भी आत्मघाती कदम उठाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button