गोरखपुर : सीएम योगी ने 101 करोड़ की 165 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को गोरखपुर में 101 करोड़ की 165 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वर्चुअल शिलान्यास के अंतर्गत जगह—जगह एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद कार्य को गति मिलेगी। जिन क्षेत्रो में सड़को और नालियों की समस्या थी अब वो भी समाप्त हो जाएंगी। डूडा और आरईएस विभाग को जिम्मा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग सड़कों और नालियों का निर्माण करेगा। डूडा को 60 और आरईएस को 93 सड़कों व नालियों का निर्माण करना है। सहजनवां नगर पंचायत की 12 गलियों में इंटरलाकिंग सड़क, ह्यूम पाइप लाइन नाली और स्लैब का निर्माण कराया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कलाकारों ने मंचन किया। सांसद रवि किशन, महापौर सीताराम जायसवाल और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साबित किया कि वह शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।

Related Articles

Back to top button