घर के बाहर घात लगाए बैठा था शूटर! इस CCTV में साफ़ दिखा.. 6 सेकंड में गोपाल खेमका की कहानी का ‘The End’

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बिहार के नामी व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके अपार्टमेंट ‘कटारुका निवास’ के गेट के सामने घटी। हमले के समय खेमका खुद गाड़ी चला रहे थे और बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे।

घटना का भयावह सच

घटना की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा गया कि एक बाइक सवार शूटर पहले से ही अपार्टमेंट गेट के बाहर खड़ा था। जैसे ही गोपाल खेमका अपनी कार से नीचे उतरते हैं, शूटर पास आता है और सिर में गोली मारता है।

शूटर अपार्टमेंट के गेट के बाहर अकेले खड़ा था और गोपाल खेमका का इंतजार कर रहा था।

जैसे ही उनकी कार वहां पहुंचती है, रात 11:38 बजे हत्यारा तेज़ी से नजदीक आता है और सिर में गोली मार देता है।

गोली मारने के बाद वह स्कूटी पर सवार होकर फरार हो जाता है।

इसी दौरान खेमका की कार के पीछे एक और कार लगती है, लेकिन जब तक उसमें बैठे लोग बाहर आते, तब तक शूटर जा चुका होता है।

पूरी घटना सिर्फ 6 सेकंड में अंजाम दी गई।

गोली लगते ही खेमका वहीं गिर जाते हैं और हमलावर बाइक से फरार हो जाते हैं।

इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि यह हत्या पूरी तरह से सुनियोजित और टार्गेटेड थी।

फॉरेंसिक, STF और SIT सभी सक्रिय

जैसे ही हत्या की जानकारी पुलिस को मिली, SSP, सिटी SP और FSL टीम मौके पर पहुंची।

एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद की गई है।

SIT और STF को जांच सौंपी गई है ताकि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।

CCTV फुटेज को आधार बनाकर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

पहले बेटे, अब पिता की हत्या

गौर करने वाली बात यह है कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी ठीक इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

तब अपराधियों ने उनकी हाजीपुर फैक्ट्री के गेट पर गोली मारी थी।

अब पिता की हत्या में भी ठीक वैसी ही कार्यशैली, ठीक वैसी ही तैयारी, और बाइक सवार अपराधी नजर आ रहे हैं।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 7 साल पहले भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी और अब दोबारा वही चूक दोहराई जा रही है।

कारोबारी से राजनेता तक का सफर

खेमका का मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस था।

उनके बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं, जबकि बेटी लंदन में रहती हैं।

Related Articles

Back to top button