गोपाल खेमका मर्डर का एक और CCTV सामने आया, खौफनाक मंजर देख कांप जाएंगे! देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात सनसनीखेज वारदात हुई, जब राज्य के प्रसिद्ध उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की उनके ही अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि ठीक इसी अंदाज में साल 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या की गई थी। यह घटना न केवल पटना बल्कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

बाइक सवार ने सिर में मारी गोली

घटना 4 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे की है। गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से खुद गाड़ी चलाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने अपार्टमेंट, कटारुका निवास, के गेट के पास पहुंचे, बाइक सवार हमलावर ने सिर में गोली मार दी और फरार हो गया।
यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई, जो थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है।

CCTV फुटेज से उजागर हुआ सच

हत्या के बाद का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावर गोली मारते और भागते हुए साफ नजर आ रहा है। फुटेज पुलिस के पास है और उसी के आधार पर जांच की दिशा तय की जा रही है।

अस्पताल में तोड़ा दम, भीड़ जुटी

गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जैसे ही ये खबर फैली, खेमका निवास के बाहर भीड़ जमा हो गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात की और घटना की निंदा की।

पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

परिजनों का कहना है कि उन्होंने पटना पुलिस को तुरंत कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर जानकारी दी गई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।
घटना के दो घंटे बाद SSP, सिटी SP और STF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर FSL टीम भी जांच में जुटी है।

बेटे गुंजन खेमका की भी हुई थी हत्या

यह मामला इसलिए और भी संवेदनशील बन गया है क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वैसी ही हत्या हुई थी। वह हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री के बाहर खड़े थे, जब अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
आज, 7 साल बाद, उसी परिवार पर फिर से वैसा ही हमला हुआ है — क्या ये महज संयोग है या साजिश?

परिवार और व्यवसायिक पृष्ठभूमि

गोपाल खेमका का परिवार व्यापार जगत में जाना-पहचाना नाम रहा है।

उनके एक बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं

बेटी लंदन में निवास करती हैं

वे हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप और कॉटन फैक्ट्री जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय थे।

राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हत्या की रिपोर्ट DGP से तलब की है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
वहीं विपक्ष के नेता और पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि “बिहार में कानून का नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है।”

सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था

गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि बिहार में प्रभावशाली और आम नागरिक दोनों ही असुरक्षित हैं।
2018 में बेटे की हत्या के बाद अब पिता की भी हत्या, एक स्पष्ट संकेत है कि या तो अपराधी पकड़े नहीं गए या फिर किसी बड़ी साजिश को नजरअंदाज किया गया।

 

Related Articles

Back to top button