Good News: देश में कोराना के सक्रिय मामलों की संख्या इतने लाख से नीचे

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है और जिससे सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला जारी है और इनकी संख्या घट कर 1,88,688 रह गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में संक्रमण के 14,545 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 25 हजार से अधिक हो गयी है।

पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 15-16 हजार के करीब बनी हुई है।

पिछले 24 घंटाे के दौरान 18,002 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 83 हजार 708 हो गयी और सक्रिय मामले 3,620 कम होकर 1,88,688 रह गये हैं ।

इसी अवधि में 163 मरीज काल का ग्रास बने और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 032 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.78 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी भी 1.44 प्रतिशत पर स्थिर है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1146 सक्रिय मामलों में कमी आयी और इनकी संख्या 46,836 रह गयी है। राज्य में 3980 मरीज स्वस्थ हुए हैं

और कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19.03 लाख हो गया है वहीं 52 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,634 हो गयी है।

ये भी पढ़ें-कोलंबिया में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या इतने हजार के पार

केरल में 84 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या 69,998 तक पहुंच गयी है। वहीं सबसे अधिक 6229 मरीज स्वस्थ हुए,

जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 7.97 लाख तक पहुंच गयी है जबकि 21 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3545 हो गया है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2120 रह गयी है।

वहीं आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,782 हो गयी है।

दिल्ली में अभी तक 6,20,374 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 143 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7573 रह गयी है।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,187 हो गया है तथा अब तक 9.14 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1522 रह गये हैं।

वहीं 7142 लोगों की जानें जा चुकी है और करीब 8.78 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 156 कम होकर 7717 रह गये।

इस महामारी से 8597 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.81 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5196 रह गयी है तथा अभी तक 12,299 लोगाें की मौत हुई है।

राज्य में 8.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले 1498 रह गये हैं, वहीं 3.30 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1903 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 3781 हो गये हैं और 1586 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.87 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 110 कम होकर 6565 रह गये हैं और 10,089 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 5.50 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2343 रह गये हैं

तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.63 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5535 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 409 कम हुए हैं और इनकी संख्या 4599 रह गयी है तथा अब तक 2.44 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3776 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 160 घटकर 5638 रह गये हैं।

राज्य में 2.86 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं नौ लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3594 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 257 कम होकर 5491 रह गये हैं तथा 4372 लोगों की मौत हुई है और करीब 2.48 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में 220 सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 2923 रह गयी।

राज्य में कोरोना से 1468 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3000,

राजस्थान में 2756, जम्मू-कश्मीर में 1924,

उत्तराखंड में 1626, असम में 1077,

झारखंड में 1058, हिमाचल प्रदेश में 970,

गोवा में 757, पुड्डुचेरी में 643, त्रिपुरा में 391,

मणिपुर में 367, चंडीगढ़ में 331,

मेघालय में 146, सिक्किम में 131,

लद्दाख में 129, नागालैंड में 88,

अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62,

अरुणाचल प्रदेश में 56,

मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button