सोना 40 रुपये महंगा, चाँदी भी चमका

मुंबई , अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिश्रित रुख के बीच दोनों कीमती धातुओं की घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.08 फीसदी महंगा हुआ जबकि चाँदी की कीमत में भी करीब 0.10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 40 रुपये की यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 47,296 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 283 रुपये बढ़कर 46,978 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

ये भी पढ़े- Gold Price : सोना आज भी हुआ सस्ता, सर्राफा बाजार में गिरा दाम

चाँदी में 70 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,808 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 79 रुपये महंगी हुई और 68,790 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.28 डॉलर घटकर 1,811.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,810.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की वृद्धि के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Related Articles

Back to top button