Gold Price : सस्ता हुआ सोना! जाने क्या है गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को 48,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 165 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) के साथ 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।

Gold Price Analysis: XAU/USD cracks key $1857 support as USD firms up, levels to watch – Confluence Detector

शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 48,670 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर छू लिया और 48,740 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छुआ। अब तक सोने में 7500 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। बता दें कि सोने ने अगस्त में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ था।

Gold Price Today: Gold jumps Rs 1,182, silver zooms Rs 1,587 | Business News – India TV

Related Articles

Back to top button