केंद्रीय मंत्री गिरिराज और डिप्टी CM ने कहा- रद्द करें मैच, राजीव शुक्ला बोले- यह संभव नहीं

कश्मीर में बिहारियों की मौत का साया भारत-पाक मैच पर:

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में बिहारियों की मौत पर राजनीति गरमा गई है। इसके विरोध में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार सुबह मैच पर सवाल खड़ा किया तो दोपहर होते-होते बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद भी मैसच रद्द करने की मांग करने लगे।

सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए। मैच भी नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं है तो मैच पर दोबारा विचार करना चाहिए।’

वहीं, तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसी चीजों (ICC T20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच) को रोक दिया जाना चाहिए, ताकि पाकिस्तान को संदेश मिले कि अगर वह आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा तो भारत किसी भी मामले में उसके साथ खड़ा नहीं होगा।’

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बोले- ये मुमकिन नहीं
मैच रद्द करने की मांग पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में साफ कहा कि अब इसे रद्द करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं। ICC के टूर्नामेंट को खेलना होता है।’

अरविंद के पिता ने भी मैच रद्द करने की मांग की थी
शनिवार को बांका के अरविंद कुमार साह की मौत श्रीनगर में आतंकी हमले में हो गई थी। इसके बाद उनके पिता देवेंद्र साह ने रविवार को सरकार से कहा था, ‘जो हमारे बच्चों को मार रहा है उसके साथ कोई भी रिश्ता नहीं होना चाहिए। दोनों देशों के बीच खेल होने ही नहीं चाहिए। दुश्मनों के साथ अपना रवैया कड़ा होना चाहिए।’

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी पाकिस्तान की हरकत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि इस देश से कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए। क्रिकेट मैच को लेकर फिर विचार करने की जरूरत है।

मैच पर भड़का आक्रोश
भारत-पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना T-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच के पहले ही बिहार में बवाल मच गया है। टीम में बिहार के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को भी शामिल किया गया है। इस कारण से सुरक्षा को लेकर बिहार में अलर्ट कर दिया गया है।

लगातार हो रहे आतंकी हमलों में बिहारियों को निशाना बनाए जाने से बिहार में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 10 दिन के अंदर 4 बिहारियों को मौत के घाट उतारने से आक्रोश है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि किसी भी दशा में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए।

बिहार के मजदूरों को घर में घुसकर गोली मारने और बिहारियों को घाटी छोड़ने की चेतावनी को लेकर बिहार में आक्रोश बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button