बड़ा हादसा: पूजा की तैयारी.. हाईटेंशन तार और सिपाही समेत 4 की मौत, एक गलती और लग गया लाशों का ढेर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में मंडप और झंडा लगाने के लिए बांस खड़ा किया जा रहा था और बांस का ऊपरी सिरा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया।

करंट लगते ही चीख-पुकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब नरवर गांव में 11 बजे होने वाले काशीदास पूजन कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। मंडप बनाने के लिए बांस काटे जा रहे थे। जैसे ही बांस का ऊपरी सिरा हाईटेंशन तार से टकराया, सात लोग करंट की चपेट में आ गए और एक-एक करके अचेत होते गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

झुलसे लोगों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही मरदह थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से झुलसे लोगों को उपचार के लिए मऊ जिले के फातिमा अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25), और जितेंद्र यादव (16) की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

मृतकों में यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल

इस हादसे में जान गंवाने वालों में रविंद्र यादव भी शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे और वर्तमान में आंबेडकर नगर जनपद में तैनात थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने परिवार और विभाग दोनों को गहरे शोक में डाल दिया है। बाकी मृतकों की पहचान अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव के रूप में हुई है।

जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। साथ ही, एसडीएम मनोज कुमार पाठक भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का मुआयना किया। उन्होंने लेखपाल को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने जताया शोक, दिए निर्देश

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को त्वरित और समुचित उपचार मिले। साथ ही, मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा

मऊ के फातिमा अस्पताल में हादसे के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों का भारी जमावड़ा लगा रहा। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार और मातम का माहौल बना रहा। महिलाएं बिलखती रहीं और परिजन शवों को देखते ही बेसुध हो गए। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही?

इस हादसे ने एक बार फिर हाईटेंशन तारों की असुरक्षित व्यवस्था और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले में गुजर रही हाईटेंशन लाइनें ग्रामीण क्षेत्रों में जानलेवा साबित हो रही हैं, लेकिन इनके प्रति प्रशासन और बिजली विभाग की अनदेखी अब तक जारी है।

 

 

Related Articles

Back to top button