आम बजट 2021-22 लोकसभा में पेश, जाने

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शाेरगुल के बीच सोमवार को केंद्रीय बजट 2021-22 लोकसभा में पेश किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जैसे ही श्रीमती सीतारमण काे वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करने के लिए पुकारा तो सदन में शोर शराबा आरंभ हो गया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को आम बजट 2021 -22 को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गयी जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 का अनुमाेदन किया गया। श्रीमती सीतारमण ने केंद्रीय बजट मंत्रिमंडल के समक्ष रखा।

इससे पहले उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट की एक डिजीटल प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी और राष्ट्रपति से आम बजट पेश करने की मंजूरी ली।

Related Articles

Back to top button