ऑन आर्मी ड्यूटी लिखे ट्रक पर हो रही थी गांजा तस्करी, दो ट्रक से 309 किलो गांजा संग दो गिरफ्तार

थाना-निजामाबाद क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के 02 सदस्य 03 कुन्तल (कीमत लगभग 30 लाख रूपये) से अधिक अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए। घटना में प्रयुक्त 02 वाहन बरामद किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे व एसओजी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को मुखबीर से सूचना मिली जिस पर चेकिंग के दौरान सहदुल्लाहपुर शान्ति के ट्यूबवेल के पास दो ट्रक विपरीत दिशा में खडा करके दो व्यक्ति काले बक्से मे से पैकिंगशुदा पैकेट निकालकर एक बक्से से दूसरे बक्से में रख रहे थे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर तत्काल मौके पर आये जिनके द्वारा तलाशी ली गई तो वाहन संख्या MH45BM4538 में काले रंग के तीन बक्सो से 06-06 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 185-4 किग्रा पाया गया। वाहन चालक व स्वामी की पहचान सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के वाहन के रूप में किया गया। दूसरे वाहन सख्या MH45BM7803 में रखे दो काले रंग के बक्से से 06-06 पैकेट पन्नी से पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन पैकेट सहिंत 123.6 किग्रा पाया गया। वाहन चालक स्वामी की पहचान अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार के रूप में किया गया। बरामद पैकेटों में गांजा पूरी तरह पैक किया हुआ मौजूद मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 309 किग्रा पाया गया। अतः अभियुक्तगण
1- सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हाल पता मकान नं0 547 मोहल्ला जूली आंडी की चाल संतोषनगर गोरेगांव ईस्ट थाना गोरेगांव मुम्बई
2- अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को हिरासत पुलिस में लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त अनुरोध कुमार सिंह व सूर्यमणि यादव द्वारा बताया गया कि इस धंधे में हम लोग साथ मिलकर गांजे का परिवहन कर गांजा उ0प्र0 व बिहार में बेचकर अपना जीवीकोपार्जन करते हैं। आर्मी/मिलेट्री वालो का सामान एक जगह से दूसरे जगह ट्रान्सफर होने पर उसी में माल को रखकर आगे फूलों वाला गमला व घरेलू सामान को पैक कर रख लेते है तथा आगे ON ARMY DUTY का पम्पलेट गाडी के आगे शीशा में लगा लेते है जिससे कि कोई शक ना करें। और अक्सर अपने फोन नं0 को भी बदल लिया करते है। सूर्यमणि यही मिलने के लिये बताये थे यहां से तीन बक्शो में भरे हुये गांजे अपने वाहन सख्या MH45BM4538 में रखकर कंचनपुर थाना तरवां के रहने वाले मुलायम व उनके ड्राइवर मखंचू ठठेरा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी दुल्लहपुर गाजीपुर के यहां उनके डिमांड पर ले जा रहे थे। अपने वाहन से परिवहन कर पैसा कमाकर अपनी गाड़ी की किश्त भरता हूं तथा परिवार का जीवन यापन भी करता हूं।
क्षेत्राधिकारी सदर के उपस्थिति में बरामदा पांचो बक्शों में पायी गई 30 गांजा के पैकेटो से नमूना निकाला गया तथा शेष माल को उन्ही बक्सो मे रखकर ताला व चाभी को एक सफेद कपड़े में सील सर्वमुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया।

Related Articles

Back to top button