सैक्स रैकेट में चौदह लोग गिरफ्तार

 पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर चौदह लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जरूरतमंद बेरोजग़ार लड़कियों को देह-व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। देह व्यापार में शामिल ये लड़कियाँ नेपाल, केरला, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और अमृतसर की रहने वाली हैं । मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास नशीले पदार्थ ईटीजोलम और ऐसकीटलोपरम ऑकज़लेट की गोलियाँ भी बरामद की हैं जिनको डॉक्टर की अनुमति के बिना इस्तेमाल करने पर पाबंदी है और सप्लाई के स्रोत का पता लगाने के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है।
सरां ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान दूसरे शहरों में भी इसी तरह के गुर्गों के नाम सामने आए हैं जिनमें मुख्य दोषी और सम्बन्धित लड़कियाँ एक दूसरे के संपर्क में थे। सभी पक्षों की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
ऐटीजोलम और ऐसकीटलोपराम ऑकज़लेट की 20 गोलियों के अलावा स्पनिशे फ्लिग सैक्स ड्रॉप्स के 5 पीस भी ज़ब्त किये गए। मौके से 7 मोबाइल फ़ोन, 28 पैकेट कंडोम के अलावा 3630 रुपए की नकदी और दो शराब की बोतलें भी 

Related Articles

Back to top button