कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत

कलबुर्गी, कर्नाटक में कलबुर्गी के अफजलपुर तालुका के अस्पताल में मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी से कम से कम चार कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों की कथित तौर पर मौत हो गई।

अफजलपुर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी टी रत्नाकर ने बताया कि अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह खाली हो गये थे और इनमें फिर से ऑक्सीजन भराने के लिए कलबुर्गी भेजा गया था लेकिन इस बीच देर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी से चार गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कलबुर्गी अफजलपुर से 70 किलोमीटर दूर है और ऑक्सीजन भराने के लिए सिलेंडरों को सुबह सात बजे भेजा गया था। ऑक्सीजन भरा कोई भी सिलेंडर सही समय पर अस्पताल नहीं लाया जा सका।

रत्नाकर ने बताया कि अफजलपुर अस्पताल में 32 कोविड मरीज भर्ती थे और उनमें से कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर थे।

इससे पहले सोमवार को कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। जिले में पिछले शुक्रवार को भी ऑक्सीजन की कमी से तीन कोविड रोगियों ने दम तोड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button