सप्ताह में दूसरी बार कोरोना के नये मामले 50 हजार से कम हुए

नयी दिल्ली  देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नये मामलों में उतार चढ़ाव के बीच इस सप्ताह दूसरी बार नये मामले 50 हजार से कम हुए है।इस बीच शुक्रवार को 61 लाख 19 हजार 169 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 31 करोड़ 50 लाख 45 हजार 926 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,693 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 83 हजार 143 हो गया है। इस दौरान 64 हजार 818 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 हो गयी है। सक्रिय मामले 17,303 कम होकर पांच लाख 95 हजार 565 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,183 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 94 हजार 493 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.97 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1045 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 1,23,866 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 10,138 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,72799 हो गयी है जबकि 511 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,20,370 हो गया है।

Related Articles

Back to top button