बुरहानपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ के हालात नावें चलाने की तैयारियॉ

बुरहानपुर 25 जून। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार दोपहर मूसलाधार बारिश से बाढ के हालात बन गए।पाडारोल नाले की बाढ का पानी कुछ निचले हिस्सों में घुस गया। शहर के अधिकत्त्तर हिस्सों में बारिश के जलजमाव को देखते हालात से निपटने के लिए बुरहानपुर में नावें चलाने की नौबत आ गई1सवा घंटे से अधिक समय की तेज बारिश के बाद शाम को हालात ठीक हो गए1 इय दौरान 55 मिलीमीटर बारिश हुई1 दोपहर 3 बजे शुरू हुआ बारिश का तेज दौर रूक-रूककर शाम 5 बजे तक चला। मूसलाधार बारिश से कई हिस्सों में जलभराव से घरो-दुकानों में पानी घुसने से बाढ के हालात बन गए1 बाहरी हिस्सों में पाडारोल नाले मे आई बाढ का पानी फैल गया।अचानक बने बाढ के हालात को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी होमगार्ड की जिला सेनानी रौशनी बिलवॉल का कहना है कि विभाग हर तरह के हालातों पर नजर रखे है।बाढ के हालात से निपटने के लिए आगे स्थिति को देखते हुए बुरहानपुर मे नावे भी चलाई जा सकती है।विभाग के पास एक बडी और दो छोटी नावें है। छोटी नावें स्थानीय परिसिथतियों के अनुकूल है1 नगर निगम के नवागत आयुक्त श्यामसिह का कहना है कि साफ-सफाई में खामियों के कारण यह हालता बने। बारिश के पानी की निकासी की ठीक व्यवस्था नही होने से कई इलाकों मं जलभराव से यह हालात बने थे1

Related Articles

Back to top button