गाजीपुर में कोरोना वायरस के मद्देनजर डीएम-एसपी की अगुवाई में निकाला गया फ़्लैग मार्च

गाजीपुर : लॉक डाउन पार्ट 2 के आखिरी चरण में शहर के हॉटस्पॉट एरिया समेत अन्य इलाकों में आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। मिश्रबाजार से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरा। खास बात रही कि इस फ्लैग मार्च में विभिन्न रंगों में पीपीई किट पहने पुलिसकर्मी आकर्षण का केंद्र रहे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने शहर का भ्रमण किया और लोगों को लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की।

इस मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कहाकि जिस प्रकार अब तक जनपद वासियों ने लाक डाउन कायम रखने में अपनी सहभागिता दर्ज की है, उनसे आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। पुलिस कप्तान डॉ ओम प्रकाश सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सतर्क करते हुए घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो वह पुलिस को सूचित करें हम उनकी मदद में हमेशा तैयार हैं।

रिपोर्ट-प्रदीप दुबे

Related Articles

Back to top button