बस्तर में बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बस्तर,  छत्तीसगढ़ के बस्तर में बाघ की एक खाल के साथ पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल है।


बस्तर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक सुदंरराज पी ने बताया कि बाघ के खाल के पुजा करने के लिए कुछ लोग दंतेश्वरी मंदिर पहुंच रहे है। इस सूचना के तहत पुलिस और वन विभाग के वन संरक्षक मोहम्मद शहिद इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे।

ये भी पढ़े – सावंत ने दयानंद बंदोडकर को श्रद्धांजलि की अर्पित


उन्होंने बताया कि इन शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर आॅपरेशन चलता रहा और सभी लोंगों को शुक्रवार को तड़के जगदलपुर में गिरफ्तार किया गया।
सुदंरराज ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है। कुछ लोग की गिरफ्तारी की संभावना है, विस्तृत रिपोर्ट बाद में अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button