यूपी में इस तारीख को आएगी पंचायत चुनाव आरक्षण की अंतिम लिस्ट

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश पंचायत चुनाव  के लिए कई ज‍िलों की आरक्षण सूची जारी हो गई है. जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची घोषित कर दी जाएगी.

आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनाव आयोग घोषणा करेगा. उत्तर प्रदेश के पंचायती मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की. यूपी चुनाव आयोग के मुताबिक फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद 25-26 मार्च तक पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

शाहजहांपुर जिले में ग्राम पंचायत की 1069 सीटों पर ग्राम प्रधान के पदों के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है. इसमें अनसूचितजाति  महिला के लिए 74, अनुसूचित जाति के लिए 136, ओबीसी महिला के लिए 99, ओबीसी के लिए 189, महिला के लिए 189 और 382 सीटें अनारक्षित के लिए रखी गई हैं.

उन्‍नाव ग्राम प्रधान के कुल 1040 पद में से 689 पद विभिन्न जातियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 351 अनारक्षित रखी गई हैं. महिला के लिए आरक्षित गांव की संख्या 351 है और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गांव की संख्या 2 है.

ये भी पढ़े – चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को बताया वेबुनियाद

सहारपुर जिले 298 ग्राम पंचायतों में सीट महिलाओं के लिए र‍िजर्व रखी गई हैंत्र आरक्षण सूची में SC महिला की सीट 68 है तो ओबीसी महिला की सीट 83 रखी गई हैं. जनरल कैटेगरी की महिलाओं की सीट 147 रखी गई हैं. वहीं अनुसूचित जाति की सीटें 193 और पिछड़ा वर्ग की कुल सीटें 239 आरक्षित रखी गई हैं.

उन्नाव जिले में जिला पंचायत सदस्य की 51 सीटों में से 36 सीटें आरक्षण की जद में आई हैं. इनमें 17 सीटों पर अनुसूचित जाति, तेरह सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी दावेदारी करेंगे। 17 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. शेष 16 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं.

देवरिया जिले के 1185 ग्राम पंचायतों में 52 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें 20 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए हैं. इसी तरह 190 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, इसमें 69 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. इसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिए 328 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं, जिसमें 114 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 198 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

हरदोई में कुल 1306 ग्राम पंचायत हैं. यहां एससी के लिए 194 सीटें आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा एससी महिला के लिए 106 और ओबीसी के लिए 229 सीटें आरक्षित हुई हैं. ओबीसी महिला के लिए 120 और महिला के लिए 215 सीटें यहां आरक्षित हुई हैं। इसके अलावा 442 सीटें अनारक्षित की श्रेणी में हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले की सोलह ब्लॉक प्रमुख सीटों का आरक्षण मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इसमें से 10 सीट आरक्षित और 6 सीटें अनारक्षित हैं. कुल सीटों में दो सीट महिलाओं के लिए आरक्षित और दो अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित तथा दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित के अलावा दो सीटें पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए भी आरक्षित की गई हैं.

Related Articles

Back to top button