किसानों ने जनपद के थानों का किया घेराव टोल भी किए फ्री

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना रत किसानों व भाजपा नेताओं के बीच हुआ घटनाक्रम उग्र रूप लेता नजर आ रहा है जिसके चलते जहां भाजपा नेताओं की ओर से सैकड़ों किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं इससे नाराज भारतीय किसान यूनियन ने भी अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आव्हान पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के थानों और टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए हैं जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो जनपद में किसानों ने थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा फ्री कर दिया है इसके अलावा शहर कोतवाली पर तमाम पुलिस व्यवस्था के बावजूद भी किसान अंदर घुस गए और धरने पर बैठ गए वही छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर टोल प्लाजा किसानों ने फ्री कर दिया इसके अलावा पुरकाजी थाने पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है नवीन राठी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पुरकाजी थाने पर जमे हुए हैं वहीं भारतीय किसान यूनियन की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली के निकट भोरा कला थाने पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में बाकायदा डीजे लगाकर किसान पहुंचे जिन्होंने नारेबाजी करते हुए खाने को अपने कब्जे में ले लिया भारतीय किसान यूनियन का झंडा भोरा कला थाने पर फैला दिया और फिर धरने पर बैठ गए जनपद में अन्य सभी थानों पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ किसानों का हुजूम जमा हुआ है गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन की घोषणा के बाद बुधवार की देर शाम भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत विपक्ष के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतेंद्र बालियान जिलाधिकारी व एसएसपी से मिले थे हालांकि इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने स्थानों पर प्रदर्शन को लेकर कोई बात नहीं की थी लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आश्वस्त था कि भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन नहीं करेगी लेकिन जैसे ही सुबह के समय पता चला कि गाजियाबाद में किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ है तो उसके बाद किसान उग्र हो गए और पूरे प्रदेश में सभी लगभग थानों पर प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया जनपद मुजफ्फरनगर के भी सभी थाने इस वक्त किसानों के कब्जे में है जहां किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है चाहे थाना चरथावल हो या तितावी जनपद के लगभग सभी थानों पर भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी है हालांकि अधिकारी किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत या राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के अगले निर्देश के बाद ही किसान अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे

Related Articles

Back to top button