Live: किसानों का चक्का जामः मंडी हाउस, ITO सहित दिल्ली मेट्रो के तीन गेट बंद

कृषि कानूनों (New Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों ने एक बार फिर से सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज पूरे देश में किसान चक्का जाम (Chakka jam) कर रहे हैं। स्थिति को देखते  हुए दिल्ली की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि किसानों ने दिल्ली में चक्का जाम से इनकार किया है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वो दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। ऐसे में दिल्ली समेत हरियाणा और यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है।

Live Updates:

  • मंडी हाउस, ITO और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन बंद। विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद
  • दिल्ली की सीमा पर ड्रोन से रखी जा रही नजर
  • किसान संगठनों द्वारा देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का
  • चक्का जाम: दिल्ली-एनसीआर में लगभग 50,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल तैनात

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत  आज हो रहे चक्का जाम में किसानों ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को मुक्त रखने का वादा किया है। एक किसान मोर्चा की तरफ से बताया गया कि दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्वक आंदोलन चलेगा।

Related Articles

Back to top button