फसल बर्बाद होने से पीड़ित किसान ने की आत्महत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा करते हैं कि यूपी में डबल इंजन की भाजपा सरकार किसानों के कल्याण हेतु समर्पित है। लेकिन किसानों की आय और आत्महत्या के बारे में लगातार झूठे और असंवेदनशील दावे कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में दो दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि से सरसो, अलसी, मसूर आदि की फसल बर्बाद हो गई। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने के चलते एक किसान ने आत्महत्या कर ली। ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल देख किसान ने जहर खा लिया। किसान की बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह मामला बांदा जिले के कालिंजर थाना के गांव रिठौली का है। किसान की मौत से लोगों में गुस्सा है और उन्होंने किसान के पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Back to top button