भोपाल में लगेगी संभाग के उत्कृष्ट कार्यों की प्रदर्शनी

भोपाल,  मध्यप्रदेश के भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने बताया है कि संभाग के उत्कृष्ट कार्यो की प्रदर्शनी शीघ्र ही संभागीय मुख्यालय भोपाल में लगाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, कृषि, आजीविका मिशन आदि में हुए उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन संभागीय मुख्यालय में होने के साथ जिलों में भी दो-तीन दिन इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

ये भी पढ़े – GoodNews: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों में सबसे अधिक कमी


आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री कियावत ने प्रतिमाह शासकीय योजनाओं एवं इन योजनाओं के तहत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारों की जानकारी जनता तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक माह जिला एवं जनपद स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

इस नवाचार से कई विभाग एवं अधिकारी, कर्मचारी प्रोत्साहित होंगे तथा वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

Related Articles

Back to top button