अमेरिकी कंपनी बोइंग से मिस्र खरीदेगा 12 सीएच-47एफ चिनूक विमान

सैन फ्रांसिस्को। मिस्र ने अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 42.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत विमान निर्माता कंपनी बोइंग मिस्र की वायुसेना के लिए 12 नए सीएच-47एफ चिनूक विमानों का निर्माण करेगी।

अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि इन चिनकू को हासिल करने के बाद मिस्र सीएच-47डी विमानों के अपने बेड़े को आधुनिक एफ मॉडल के साथ बदल देगा।कंपनी के अनुसार सीएच-47एफ में पूरी तरह से एकीकृत, डिजिटल कॉकपिट प्रबंधन प्रणाली, कॉमन एवियोनिक्स आर्किटेक्चर सिस्टम कॉकपिट और उन्नत कार्गो-हैंडलिंग क्षमता शामिल है। बोइंग ने कहा है कि टीम चिनूक के पास 19 अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं।

Related Articles

Back to top button