ट्विटर पर भूचाल, एक झटके में अनफॉलो हो गए कई वैरिफाइड अकाउंट्स

एलन मस्क ने पहले ही साफ-साफ कह दिया था कि ऐसे यूजर्स जिनके पास ट्विटर ब्लू मेंबरशिप नहीं होगी, उनके अकाउंट से ब्लू टिक कंपनी हटा लेगी। इसलिए ब्लू टिक के लिए हर किसी को चार्ज करना होगा। बिना मेंबरशिप यह सुविधा नहीं मिलेगी।एलन मस्क आजकल काफिला है टि्वटर को बदलने में जुटे हुए हैं। आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि हर किसी का ध्यान ट्विटर पर चला जा रहा है। कुछ दिन पहले की ही बात है, जब मस्क ने लोगो से ब्लू बर्ड को हटाकर डॉग को जगह दी थी। अब उनके एक और फैसले ने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विटर ने अपने सभी वैरिफाइड अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है। मतलब अब ट्विटर वैरिफाइड की लिस्ट में एक भी नाम नहीं है।पहले ट्विटर ने करीब 420,000 वैरिफाइड अकांट्स को फॉलो किया था। कंपनी जब ट्विटर ब्लू पॉलिसी लेकर आई तो यूजर्स को आगाह किया था कि 1 अप्रैल, 2023 से सभी वैरिफाइड अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे अकाउंट्स से चेकमार्क यानी ब्लू टिक भी हटा लिया जाएगा
नई पॉलिसी के अनुसार, अब कोई भी पैसे देकर अपने अकाउंट पर ब्लू टिक पा सकता है। अभी तक सिर्फ सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान या बड़े चेहरों को ही ब्लू टिक मिलता था। मस्क ने जो नया नियम लागू किया है, उसमें अलग-अलग मंथली प्लान लाया गया है।

Related Articles

Back to top button