बागपत जिले में बढ़ा गोवंश कटान, ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन के बाहर किया हंगामा

बागपत जिले में गौवंश कटान रुकने का नाम नही ले रहा है और आए दिन गोवंश तस्कर कटान कर रहे है | जिसके चलते लोगो मे आक्रोश पनप रहा है | एक तरफ जहां कल बडौत कोतवाली क्षेत्र में गोकशी का मामला सामने आया था तो वही आज कोतवाली बागपत इलाके में गौ तश्करो ने दर्जनों गौवंशो का कटान कर उनके अवशेषों को एक कुएं में फेंक दिया | जिससे हिन्दू संगठन के लोगो और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया और वही हालातों को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ जिले के आला अधिकारी भी पहुंचे थे | फिलहाल अधिकारी मामले में सख्त काईवाई करने की बात कह रहे है |

दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है जहां अग्रवाल मंडी टटीरी चौकी इलाके के महनवा गांव के बाहर मंदिर के पीछे एक कुएं में गौवंशो के कटे हुए अवशेष मिले थे और जगह – जगह खेतो में खून भी पड़ा हुआ मिला और मौके से सिरिंज भी बरामद हुई है | जिससे गौवंशो को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर कटान किया गया होगा | वही गौवंश की कटान की सूचना पर हिन्दू संगठनों के लोग काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे ओर कटान को लेकर पुलिस स्टेशन पर हंगामा किया | वही सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस को साथ लेकर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगो को समझा कर और कार्रवाई का आस्वाशन देकर शांत कराया है | फिलहाल पुलिस के अधिकारी गौवंश कटान करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त काईवाई करने की बात कह रहे है |

आपको बता दे कि सोमवार को भी कोतवाली बडौत क्षेत्र के लुहारी गांव के जंगलो में बोहला चौकी से चंद दूरी पर खेतो में गौवंश कटान हुआ था और मौके से गौवंशो के कटे हुए अवशेष भी बरामद हुए थे |

Related Articles

Back to top button