भूपेंद्र-दीपेंद्र पर दुष्यंत चौटाला का सियासी अटैक

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र अपने बयानों में कह रहे हैं भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन आज तक बापू बेटा के मुंह से कोई नई बात नहीं निकली।

यह दोनों बाप बेटे अपनी सोच से बाहर नहीं सोच सकते। इनका I, ME and MYSELF का एजेंडा हैं। सिर्फ इसी एजेंडा के ऊपर इन्होंने 10 साल तक जनता को बहुत लूटा है। हुड्डा ने प्राइवेट बिल्डरों को 63 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि एक्वायर करवा दी , जिस पर सुप्रीम कोर्ट का भी निर्णय आ चुका है। इनकी एक भरती ऐसी नहीं थी , जिसको कोर्ट ने स्ट्राइक डाउन न किया हो। युवाओं के साथ बहुत खिलवाड़ किया है।

चौटाला बोले कांग्रेस के टाइम पर तो लाठी और गोलियां चलती थी। हरियाणा को लैंड ऑफ अपॉर्चुनिटी हमने बनाया है 4 सालों में हरियाणा में 38000 करोड़ का निवेश आया है जो एक बहुत बड़ी बात है। कोविड और किसान आंदोलन जैसी मार झेलने के बाद भी उद्योगपति विश्वास जाता रहे हैं यह तो हमारी अच्छी पॉलिसी का नतीजा है।

Related Articles

Back to top button